9th Hindi Revision Test Solution 2020

9th Hindi Revision Test Solution 2020

First Revision Test 2020-21 class 9 Subject Hindi solution: दोस्तों यदि आप कक्षा 9 वीं के प्रथम रिवीजन टेस्ट हिंदी - 2020-21 का हल खोज रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर पहुंच चुके हैं। यहाँ हमने प्रथम रिवीजन टेस्ट - 2020-21 कक्षा 9 विषय हिंदी पूरा हल प्रस्तुत किया है। इस पोस्ट का उद्देश्य केवल विद्यार्थियों में डिजिटल लर्निंग की रुचि बढ़ाना है। हम नकल या चोरी के सख्त खिलाफ है। 

"दो बैलों की कथा " किस लड़ाई की ओर संकेत करती है

उत्तर: ( ब ) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की 

2 . बछिया के ताऊ “ मुहावरे का अर्थ है 

उत्तर: ( स ) मूर्ख व्यक्ति ।

3. मंदिर में कितनी पोथी रखी गई थी । 

उत्तर: ( अ ) 101

4. वाक्य के मुख्य अंग होते है

उत्तर:  ( द ) आठ


5 " कालिंदी कूल कदंब की डारन “ में अलंकार है 

उत्तर:  ( द ) अनुप्रास ।


प्र 02 चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये


1. अर्थ की दृष्टि से वाक्य के प्रकार होते हैं । ( सात / आठ )

उत्तर: सात


2. नवरत्न में समास है । ( द्विगु / द्वंद )

उत्तर: द्विगु


3. संगोष्ठि में उपसर्ग होगा । ( सम / सम् )

उत्तर: सम


4. ' भरिया ' का अभिप्राय होता हैं । ( भरना / भार वाहक )

उत्तर: भार वाहक


5 . वाख में घर का प्रतीक हैं । ( आत्मा / परआत्मा )

उत्तर:  परमात्मा


प्र 03 सही जोड़ी का मिलान कीजिए :


( अ ) गधे में गुणों की पराकाष्ठा है                पक्ष - विपक्ष
( ब ) डाँडा थोड़ला की ऊँचाई है            स्वभाविक रूप से कमजोर
( स ) पखा - पखी                               राम धारी सिंह दिनकर
( द ) कच्चे सकोरे                                ऋषि मुनियों सी 

( इ ) सूरज का ब्याह                             सोलह सत्रह हजार फीट


उत्तर : (अ) स्वाभाविक रूप से कमजोर

(ब) - सोलह सत्रह हजार फीट

(स) - पक्ष-विपक्ष

(द) - ऋषि मुनियों सी

(इ) - रामधारी सिंह दिनकर


प्र 04 एक वाक्य में उत्तर लिखिए -


1. ' मुरति मधुर मनोहर देखी , भयेउ विदेह - विदेह विसेखी ' में कौन - सा अलंकार है ?

उत्तर: अनुप्रास

2. कोई दो महाकाव्य तथा महाकाव्यकारों के नाम लिखिये ?

उत्तर: 1. महाकाव्य - रामचरित मानस ( तुलसीदास)

2. कामायनी  जैसंकर प्रसाद


3. मिज़बान कहानी किस लोकभाषा में लिखी गई हैं ?

उत्तर: लोकभाषा


4. कवि रसखान पत्थर के रूप में किसका अंश बनना चाहते है ?

उत्तर: कवि रसखान गोवर्धन पर्वत की पत्थर के अंश बनाना चाहते थे।


5 . " निरापद संहिष्णुता " का अर्थ स्पष्ट कीजिए ?

उत्तर: अत्यधिक सहनशीलता


प्र 05 कांजी हौस क्या है ? उसमें बंद जानवरों का जीवन किसने तथा कैंसे बचाया ?

उत्तर: कांजी हाउस पशुओं को रखने का एक बाड़ा था, जहाँ पर कसाईखाने में बेचने के लिए पशु रखे जाते थे। उसमें बंद जानवरों का जीवन हीरा-मोती ने बचाया।


कांजी हाउस का मालिक पशुओं को पकड़ता, खरीदता और उन्हें उस बारे में बंद कर देता फिर जब वह पशुओं को बाड़े में बंद करके ना उन्हें चारा पानी देता, ना उनकी देखभाल करता। जिससे सारे पशु बेहद कमजोर हो गए थे। जब किसी पशु का सौदा हो जाता तो वे उसे कसाई खाने में बेच देता था। हीरा-मोती के साथ भी ऐसा ही हुआ। उन्हें पकड़ के कांजी हाउस में बंद कर दिया गया और लेकिन हीरा-मोती ने अपनी चतुराई से कांजी हाउस की दीवार तोड़ दी और सारे पशुओं को आजाद कर दिया। हालांकि वे खुद आजाद नहीं हो पाए और हीरा के द्वारा बंधे रह जाने के कारण मोती भी वहां से नहीं गया। बाद में हीरा-मोती का सौदा बाड़े के मालिक ने एक कसाई के हाथों कर दिया।


डाँड़े क्या है ? ' ल्हासा की ओर ' पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिये ।

उत्तर: तिब्बत में डाँडे उन जगहों को कहते हैं, जो बेहद ऊंचाई पर स्थित होती हैं। यह लगभग 17000 से 18000 फीट की ऊंचाई पर स्थित जगह होती हैं। इन जगहों के आसपास कोई आबादी नहीं होती है, ना ही कोई गांव बड़ा होता है निर्जन स्थान होते हैं। जहाँ पर डाकुओं-लुटेरों का भय बना रहता है, इसलिए अक्सर इन जगहों की यात्रा करते समय यात्रियों को इन डाकुओं-लुटेरों भय बना रहता है।

‘ल्हासा की ओर’ पाठ में लेखक ने डाँडे की यात्रा भिखारी के भेस में इसीलिए की थी, ताकि डाकू आदि मिलने पर वे उसे भिखारी समझें और उसे लूटने की कोशिश ना करें।


' प्रेमी को प्रेमी मिलै , सब विष अमृत होई ' काव्यांश में विष और अमृत किसका प्रतीक हैं ।

उत्तर: यहां विष - तीर का और अमृत - औषधि का प्रतीक हैं।


ललद्यद ने ईश्वर का वास कहाँ बनाया है ? वाख के आधार पर स्पष्ट कीजिए ।

उत्तर: ललद्यद के अनुसार, ईश्वर का निवास पर पूरे संसार या ब्रह्मांड में है। वह सृष्टि के कण-कण और हर मानव मन में स्थित है। ईश्वर को केवल व्यक्ति जान सकता है, जिसने स्वयं को जान लिया हो।


रेखांकित शब्द की जगह एक जैसे अर्थ वाला शब्द लिखकर वाक्य पूरा करें ।

कल मेरे मित्र ने मेरी सहायता की ।

उत्तर;


दिए गए शब्दों को सही कम में लगाकर सार्थक वाक्य बनाएँ । 

मेले है मुझे में घूमना लगता अच्छा ।

उत्तर; मुझे मेले घूमना अच्छा लगता है


प्र 08 गुरुत्वाकर्षण से आप क्या समझते है ? 

उत्तर: कणों के बीच कार्य करनेवाले पारस्परिक आकर्षण को गुरुत्वाकर्षण (Gravitation) तथा उससे उत्पन्न बल को गुरुत्वाकर्षण बल (Force of Gravitation) कहते है। न्यूटन द्वारा प्रतिपादित उपर्युक्त नियम को न्यूटन का गुरुत्वाकर्षण नियम (Law of Gravitation) कहते हैं।


अथवा दूषित जल से स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ता हैं ? लिखिए


प्र 09 निम्नलिखित शब्दों के एक - एक पर्यायवाची शब्द लिखिए

उत्तर: 

 ( 1 ) जल - नीरज

( 2 ) बादल - गगन

( 3 ) सूर्य - सूरज

( 4 ) हवा- पवन


अथवा निर्देशानुसार वाक्य में परिवर्तन कीजिए 

( 1 ) झूठ बोलने वाले को कोई प्यार करता है । ( निषेधात्मक वाक्य )

उत्तर: झूठ बोलने वाले को कोई प्यार नहीं करता है ।

 

( 2 ) माँ ने बच्चे को नहलाया और स्कूल भेजा । ( प्रश्नवाचक वाक्य )

उत्तर: माँ ने बच्चे को कब नहलाया और स्कूल भेजा ?


प्र 010 निम्नलिखित शब्दों में प्रयुक्त मूलशब्द एवं उससे जुड़े उपसर्ग अलग - अलग लिखिये

उत्तर: 

 ( 1 ) उच्चारण - उत

 ( 2 ) सद्धर्म - सत

 ( 3 ) संगम - सम

 ( 4 ) चिरायु -चिर


प्र 011 निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखते हुए वाक्य में प्रयोग करिए । ( 1 ) फूला न समाना ( 2 ) खून पसीना एक करना ।


अथवा शब्द समूह के लिए एक शब्द लिखिए

उत्तर:

 ( १ ) निरन्तर चलने वाला : गतिशील

(२) जो पुरूषों में उत्तम हो । : पुरषोत्तम


प्र 012 वह वाक्य चुनें जिसका अर्थ दिए गए वाक्य के समान है - मैंने पहले कभी यह फिल्म नहीं देखी थी । 

( क ) आज मनै ' यह फिल्म पहली बार देखी । 

( ख ) मैंने यह फिल्म कछु समय पहले देखी । 

( ग ) मैंने यह फिल्म इससे पहले केवल एक बार देखी । 

( घ ) यहाँ आने से पहले मैंने यह फिल्म देखी ।


उत्तर:  क ) आज मनै ' यह फिल्म पहली बार देखी । 


प्र 013 निम्नलिखित शब्दों का उपयोग करते हुए एक कहानी लिखिए । काकी , हलवा , व्यंजन , बूढी , कचौरी , मेहमान , गाँव , शादी ।

उत्तर: मैं एक सुंदर से गांव में रहती हूं वहां मैं अपने कार्य के साथ रहती हूं मेरी का की तरह तरह के और अच्छे-अच्छे व्यंजन बनाती हैं जैसे हलवा और कई तरह के व्यंजन में आती हैं मेरे घर के बगल एक बूढ़ी औरत रहती है हम लोग उसे प्यार से बातें बुलाते हैं वह बहुत अच्छी हैं उनके हाथों की कचौड़ी मुझे बहुत अच्छी लगती है हमारे एक दिन मेहमान आए और अपने गांव में हम लोगों को शादी का न्योता दिया हम लोग शादी में गए और बहुत मजे किए


प्र 014 ' पानी के महत्त्व ' अथवा ' त्यौहारों का महत्व शीर्षक पर अनुच्छेद लिखिए ।

उत्तर; पानी का महत्व

यदि हम अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में बात करते हैं, तो पानी हमारे अस्तित्व की नींव है। मानव शरीर को जीवित रहने के लिए पानी की आवश्यकता होती है। हम पूरे एक सप्ताह तक बिना किसी भोजन के जीवित रह सकते हैं, लेकिन पानी के बिना, हम 3 दिनों तक भी जीवित नहीं रह सकते हैं। इसके अलावा, हमारे शरीर में ही 70% पानी शामिल है। बदले में यह हमारे शरीर को सामान्य रूप से कार्य करने में मदद करता है।

इस प्रकार, पर्याप्त पानी की कमी या दूषित पानी की खपत मनुष्यों के लिए गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकती है। इसलिए, पानी की मात्रा और गुणवत्ता जो हम उपभोग करते हैं वह हमारे शारीरिक स्वास्थ्य और तंदरुस्ती के लिए आवश्यक है।

इसके अलावा, हमारी दैनिक गतिविधियाँ पानी के बिना अधूरी हैं। चाहे हम सुबह उठकर ब्रश करने ,नहाने या अपने भोजन को पकाने की बात करें, यह भी उतना ही महत्वपूर्ण है। पानी का यह घरेलू उपयोग हमें इस पारदर्शी रसायन पर बहुत निर्भर करता है।

इसके अलावा, बड़े पैमाने पर, उद्योग बहुत सारे पानी का उपभोग करते हैं। उन्हें अपनी प्रक्रिया के लगभग हर चरण के लिए पानी की आवश्यकता होती है। यह हमारे द्वारा प्रतिदिन उपयोग किए जाने वाले सामानों के उत्पादन के लिए भी आवश्यक है।

यदि हम मानव उपयोग से परे देखते हैं, तो हम महसूस करेंगे कि पानी हर जीवित प्राणी के जीवन में एक प्रमुख भूमिका निभाता है। यह जलीय जंतुओं का घर है। एक छोटे कीड़े से एक विशाल व्हेल तक, प्रत्येक जीव को जीवित रहने के लिए पानी की आवश्यकता होती है।

इसलिए, हम देखते हैं कि न केवल इंसानों को बल्कि पौधों और जानवरों को भी पानी की आवश्यकता होती है।

इसके अलावा, जलीय जानवरों का घर उनसे छीन लिया जाएगा। इसका मतलब है कि हमें देखने के लिए कोई मछलियां और व्हेल नहीं होंगी। सबसे महत्वपूर्ण बात, अगर हम अभी पानी का संरक्षण नहीं करेंगे तो जीवों के सभी रूप विलुप्त हो जाएंगे।


प्र 015 दो मित्रों के बीच संवाद लिखिये ।

अथवा बुखार से पीड़ित रोगी और डॉक्टर का संवाद लिखिए ।

उत्तर: बुखार से पीड़ित रोगी और डॉक्टर का संवाद 

रोगी: नमस्कार डॉक्टर साहब

डॉक्टर: नमस्कार , क्या हुआ आपको?

रोगी: मुझे बहुत तेज़ बुखार है| सारा शरीर दर्दों से जकड़ा हुआ है|

डॉक्टर: कितने दिनों से बुखार आ रहा है|

रोगी: डॉक्टर साहब मुझे 2 दिन से बुखार आ रहा है|

डॉक्टर: आप दो दिन के बाद आ रहे हो|

रोगी: डॉक्टर साहब मैंने घर में पड़ी हुई दवाई खा ली|  

डॉक्टर: ऐसे कोई भी दवाईयां नहीं कहानी चाहिए , बिना डॉक्टर की सलाह के|

रोगी: जीडॉक्टर साहब |

डॉक्टर: मैं दवाइयां लिखा देता हूँ , बहार से ले लो | सुबह और शाम को खाना|

रोगी : धन्यवाद डॉक्टर |

डॉक्टर : पानी उबला हुआ और गर्म पीना और खाने में हल्का खाना खाना खाओ|


प्र 016 घर में जो काम आप अक्सर करते हैं , उसके बारे में दो वाक्य लिखें

उत्तर: 1. मैं रोज पढ़ाई करता हूँ और नोट्स भी बनाता हूँ।

1. मैं प्रतिदिन सुबह व्यायाम करता हूँ।


प्र 017 प्रेमचंद जी अथवा राहुन सांकृत्यायन जी का साहित्यिक परिचय निम्नलिखित बिन्दुओं के आधार पर लिखिये ( 1 ) प्रमुख रचनाएँ ( कोई -2 ) ( 2 ) भाषा एवं शैली ( 3 ) साहित्य में स्थान ।

उत्तर: 

प्रेमचंद जी का साहित्यिक परिचय  ----- यहां क्लिक करें

राहुन सांकृत्यायन जी का साहित्यिक परिचय -- यहां क्लिक करें


प्र 018 निम्नलिखित में से किसी एक काव्यांश का संदर्भ - प्रसंग सहित भावार्थ लिखिये । 

" ऊँचे कुल का जनमिया , जे करनी ऊँच न होई । सुबरन कलस सुरा भरा साधू निंदा सोई ।। अथवा थल - थल में बसता है शिव ही , भेद न कर क्या हिन्दू - मुसलमा । ज्ञानी है तो स्वयं को जान , वही है साहिब से पहचान ।।

प्र 019 निम्नलिखित में से किसी एक गद्यांश की संदर्भ - प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए

झूरह काछी के दोनों बैलों के नाम थे - हीरा और मोती । दोनों पछाई के थे देखने में सुंदर , काम में चौकस , डील में ऊँचे बहुत दिनों साथ रहते - रहते दोनों में भाई - चारा हो गया था । दोनों आमने सामने बैठे हुए एक दूसरे से मूल भाषा में विचार - विनिमय करते थे । एक - दसरे की बात कैसे समझ जाने थे हम नहीं कह सकते । अवश्य ही उनमें कोई ऐसी गुण शक्ति थी , जिससे जीवों में श्रेष्ठता का दावा करने वाला मनुष्य वंचित है । दोनों एक - दूसरे को चाटकर - सूंधकर अपना प्रेम प्रकट करने कभी - कभी दोनों सींग भी मिला लेते , विग्रह के नाते से नहीं केवल विनोद के भाव से , आत्मीयता के भाव से , जैसे दोस्तो में घनिष्ठता होने ही धौल - धप्पा होने लगना है । इसके बिना दोस्ती कुछ फुसफुसी , कुछ हल्की - सी रहती है , जिस पर ज्यादा विश्वास नहीं किया जा सकता । अथवा परित्यक्त चीनी किले से जब हम चलने लगे , तो एक आदमी राहदारी माँगने आया हमने वह दोनों चिटें उसे दे दीं । शायद उसी दिन हम थोइला के पहले के आखिरी गाँव में पहुँच गए । यहाँ भी सुमति के जान पहचान के आदमी थे और भिख मंगे रीते भी ठहरने अच्छी जगह मिली । पाँच साल बाद हम इसी रास्ते लौटे थे और भिखमंगे नहीं एक भद्र यात्री के वेश में घोड़ा पर सवार होकर आए थे , किंतु उस वक्त किसी ने हमें रहने के लिए जगह नहीं दी , और हम गाँव के एक सबसे गरीब झोपड़े में ठहरे थे ।


 प्र 020 आपका नाम रमेश है और आप केन्द्रीय विद्यालय भोपाल के छात्र हैं । आपके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है । अतः आप शुल्क मुक्ति ( फीस माफ ) के लिए अपने विद्यालय की प्राचार्य को पत्र लिखिये । 


अथवा अपने मित्र को प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई पत्र लिखिये । 


प्र 021 निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दीजिए -

 " मनुष्य का जीवन बहुत संघर्षमय होता है । उसे पग . पग पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । फिर भी ईश्वर द्वारा जो मनुष्य रूपी वरदान इस पृथ्वी पर हुआ है , मानों धरती का रूप ही बदल गया है । यह संसार कर्म करने वाले मनुष्यों क आधार पर टिका हुआ है । देवता भी उनसे ईर्ष्या करने है । मनुष्य का जीवन कर्म.बल के कारण श्रेष्ठ है । धन्य है मनुष्य का जीवन । '

प्र ( 1 ) गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए ?
प्र ( 2 ) मनुष्य किस कारण श्रेष्ठ माना गया है ?
प्र ( 3 ) यह संसार किस आधार पर टिका है ?
प्र ( 4 ) देवता किससे ईर्ष्या करते है ?
प्र ( 5 ) इस पृथ्वी पर ईश्वर प्रदत्त वरदान क्या है ?

प्र 022 ( अ ) निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर लगभग 250 शब्दों में निबंध लिखिये । ( 1 ) बाल श्रम के कारण ( 2 ) कोविड -19 समस्या और समाधान ( 3 ) विज्ञान कि चमत्कार ( 4 ) जल संरक्षण

( ब ) किसी एक विषय की रूपरेखा लिखिए
( 1 ) मेरा प्रिय मित्र ( 2 ) वृक्ष हमारे मित्र


Now you should help us a bit

So friends, how did you like our post! Don't forget to share this with your friends, below Sharing Button Post.  Apart from this, if there is any problem in the middle, then don't hesitate to ask in the Comment box.  If you want, you can send your question to our email Personal Contact Form as well.  We will be happy to assist you. We will keep writing more posts related to this.  So do not forget to bookmark (Ctrl + D) our blog “https://www.variousinfo.co.in/p/ncert-solution-in-hindi-variousinfo.html” on your mobile or computer and subscribe us now to get all posts in your email.  If you like this post, then do not forget to share it with your friends.  You can help us reach more people by sharing it on social networking sites like whatsapp, Facebook or Twitter.  Thank you !

0 Response to "9th Hindi Revision Test Solution 2020"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article