Class 9th science notes chapter 3 Atoms and molecules (परमाणु और अणु)
इस अध्याय के महत्वपूर्ण बिंदु
- किसी पदार्थ का वह मुल पदार्थ जिसे सरलीकृत नहीं किया जा सके तत्व कहलाता है । जैसे- हाइड्रोजन , कार्बन , ऑक्सीजन , आयरन , चाँदी और सोना आदि ।
- पदार्थ का वह सूक्ष्मतम कण जिसे और आगे विभाजित नहीं किया जा सके वह परमाणु कहलाता है ।
- एक ही तत्व या भिन्न - भिन्न के दो या दो से अधिक परमाणुओं के समूह जो रासायनिक से एक दुसरे से बंधे होते है अणु कहलाते हैं । उदाहरण : O2, H2 , N2 , H2O , CO2 , MgCl2 , इत्यादि ।
- अणु जो एक से अधिक तत्वों से मिलकर बना है यौगिक कहलाता है । उदाहरण : H2O , CO2 , NH3, BrCl2 , CH4 , इत्यादि
- किसी तत्व के सबसे छोटे कण परमाणु होते हैं । जैसे - हाइड्रोजन के परमाणु ( H ) , ऑक्सीजन के परमाणु ( O ) , कार्बन के परमाणु ( C ) , मैग्नीशियम के परमाणु ( Mg ) इत्यादि ।
- द्रव्यमान संरक्षण का नियमः द्रव्यमान संरक्षण के नियम के अनुसार किसी रासायनिक अभिक्रिया में द्रव्यमान का न हीं तो सृजन होता है और न हीं विनाश होता है ।
- निश्चित अनुपात का नियमः किसी भी यौगिक में तत्व सदैव एक निश्चित द्रव्यमान के अनुपात में विद्यमान होते हैं ।
- दिए गए तत्व के सभी परमाणुओं का द्रव्यमान एवं रासायनिक गुणधर्म समान होते हैं ।
- भिन्न - भिन्न तत्वों के परमाणुओं के द्रव्यमान एवं रासायनिक गुणधर्म भिन्न - भिन्न होते हैं ।
- डाल्टन के परमाणु सिद्धांत में परमाणु द्रव्यमान सबसे विशिष्ट संकल्पना थी और उनके अनुसार प्रत्येक तत्व का एक अभिलाक्षणिक परमाणु द्रव्यमान होता है ।
- परमाणु द्रव्यमान इकाई : किसी तत्व के सापेक्षिक परमाणु द्रव्यमान को उसके परमाणुओं के औसत द्रव्यमान का कार्बन -12 परमाणु के द्रव्यमान के 1/12 वें भाग के अनुपात को परमाणु द्रव्यमान इकाई कहते है।
- किसी तत्व या यौगिक का अणु उस तत्व या यौगिक के सभी गुण धर्म को प्रदर्शित करते हैं ।
- एक ही तत्व के परमाणु अथवा भिन्न - भिन्न तत्वों के ' परमाणु परस्पर संयोग करके अणु निर्मित करते हैं ।
- आर्गन ( Ar ) हीलियम ( He ) इत्यादि जैसे अनेक उत्कृष्ट ( गैसों ) तत्वों के अणु उसी तत्व के केवल एक परमाणु द्वारा निर्मित होते हैं । अत : ये एक परमाणुक होते हैं क्योंकि उत्कृष्ट गैसें किसी भी तत्व से यहाँ तक की खुद से भी संयोजन नहीं करती है ।
- किसी अणु संरचना में प्रयुक्त होने वाले परमाणुओं की संख्या को उस अणु की परमाणुकता कहते है । जैसे - ऑक्सीजन के अणु ( O ) की परमाणुकता 2 है । , फोस्फोरस के अणु ( P ) की परमाणुकता 4 है
- कुछ तत्व जैसे ऑक्सीजन , हाइड्रोजन और क्लोरीन आदि अपने दो परमाणुओं से अणु बनाते हैं । ऐसे तत्व को द्वि - परमाणुक अणु कहते हैं। उदाहरण : ( a ) हाइड्रोजन ( H2 ) ( b ) ऑक्सीजन ( O2 )
- वह अणु जो तीन परमाणुओं से मिलकर बना होता है त्रि - परमाणुक अणु कहलाता है । जैसे - ओजोन ( O3 ) ।
- किसी तत्व के वें अणु जिसमें चार परमाणु होते हैं चतुर्परमाणुक अणु कहलाता है । जैसे - फोस्फोरस ( P4 )
- किसी तत्व के वें अणु जिसमें परमाणुओं की संख्या चार से अधिक हो बहुपरमाणुक अणु कहलाता है । जैसे- ( a ) सल्फर ( S8 ) ।
- किसी परमाणु में प्रोट्रॉन तथा इलेक्ट्रान बरावर संख्या में होते हैं । अक्रिय गैस को छोड़कर सभी परमाणुओं का इलेक्ट्रोनिक रचनाएँ अस्थायी होते हैं ।
- परमाणु स्वतंत्र रूप से अस्तित्व में नहीं रह सकते हैं । परमाणु अस्तित्व में बने रहने के लिए इलेक्ट्रॉन्स की साझेदारी करते हैं ।
- आयन विद्युत आवेशित कण होते हैं ।
- आयनों का इलेक्ट्रोनिक रचनाएँ स्थायी होते हैं ।
- आयन स्वतंत्र रूप से अस्तित्व में रह सकते हैं ।
- आयनिक यौगिकों में पहला तत्व धातु ( metal ) होता है जो धनायन ( cation ) बनाता है और दूसरा तत्व अधातु ( non - metal ) होता है जो ऋणायन ( anion ) बनाता है ।
- मोल एक प्रकार से बहुत सारे परमाणुओं का ढेर ( heap ) है जिसमें किसी भी तत्व के परमाणुओं , अणुओं अथवा आयनों की संख्या 6.022 × 10²³ होता है ।
- मोल पदार्थ की वह मात्रा है जिसमें कणों की संख्या ( परमाणु , आयन , अणु या सूत्र इकाई इत्यादि ) कार्बन -12 के ठीक 12 g में विद्यमान परमाणुओं के बराबर होती है ।
- किसी पदार्थ के एक मोल में कणों ( परमाणु , अणु अथवा आयन ) की संख्या निश्चित होती है । जिसका मान 6.022 × 10²³ होता है । इसी संख्या को आवोगादो स्थिरांक या आवोगाद्रो संख्या कहते हैं ।
- किसी तत्व के परमाणुओं के एक मोल का द्रव्यमान को मोलर द्रव्यमान कहते है ।
- परमाणुओं के मोलर द्रव्यमान को ग्राम परमाणु द्रव्यमान भी कहते हैं ।
अभ्यास प्रश्नों के उत्तर
Q1 . एक अभिक्रिया में 5.3 ग्राम सोडियम कार्बोनेट तथा 6.0 ग्राम एथेनोइक अम्ल अभिकृत होता है । 2.2 ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड 8.2 g सोडियम एथेनोएट एवं 0.9g जल उत्पादन के रूप में प्राप्त होता है । इस अभिक्रिया द्वारा दिखाइए की यह परिक्षण द्रव्यमान संरक्षण के नियम के अनुरूप है ।
उत्तर:
Q2 . हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन द्रव्यमान के अनुसार 1.8 के अनुपात में संयोग करके जल निर्मित करते है । 3g हाइड्रोजन गैस के साथ पूर्ण रूप से संयोग करने के लिए कितने ऑक्सीजन गैस के द्रव्यमान की आवश्यकता होगी ?
उत्तर:
Q3 डाल्टन के परमाणु सिद्धांत का कौन - सा अभिगृहीत द्रव्यमान के संरक्षण के नियम का प्ररिणाम है ?
उत्तरः डाल्टन के परमाणु सिद्धान्त का अभिग्रहीत “ परमाणु अविभाज्य सूक्ष्म कण होते हैं जो रासायनिक अभिक्रिया में न तो सृजित होते हैं न ही उनका विनाश होता है । " द्रव्यमान के संरक्षण के नियम का परिणाम है ।
Q4 . डाल्टन के परमाणु सिद्धांत का कौन - सा अभिगृहीत निश्चित अनुपात के नियम की व्याख्या करता है?
Q5 . निम्नलिखित यौगिकों में विद्यमान तत्वों का नाम दीजिए : ( a ) बुझा हुआ चूना ( b ) हाइड्रोजन ब्रोमाइड ( c ) बेकिंग पाउडर ( खाने वाला सोडा ) ( d ) पोटैशियम सल्फेट
उत्तर:
Q6 . निम्नलिखित पदार्थों के मोलर द्रव्यमान का परिकलन कीजिए : ( a ) एथाइन C2H2 ( b ) सल्फर अणु , S8 ( c ) फोस्फोरस अणु P4 ( फोस्फोरस का परमाणु द्रव्यमान = 31 ) ( d ) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल , HCI ( e ) नाइट्रिक अम्ल , HNO3
उत्तर:
Q7 . निम्न का द्रव्यमान क्या होगाः ( a ) 1 मोल नाइट्रोजन परमाणु ? ( b ) 4 मोल ऐलुमिनियम परमाणु ( ऐलुमिनियम का परमाणु द्रव्यमान = 27 ) ? ( c ) 10 मोल सोडियम सल्फाईट ( Na2SO3 ) ?
उत्तर:
Q8 . मोल में परिवर्तित कीजिए : ( a ) 12g ऑक्सीजन गैस ( b ) 20g जल ( c ) 22 g कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर:
Q9 . निम्न का द्रव्यमान क्या होगाः ( a ) 0.2 मोल ऑक्सीजन परमाणु ? ( b ) 0.5 मोल जल अणु ?
उत्तर:
Q10. 16g ठोस में सल्फर ( S8 ) के अणुओं की संख्या का परिकलन कीजिए ।
उत्तर:
Q11 . 0.051 g ऐलुमिनियम ऑक्साइड ( Al2C03 ) में ऐलुमिनियम आयन की संख्या का परिकलन कीजिए ।
अति - लघुउत्तरीय प्रश्न:
Q1 . अमोनिया में हाइड्रोजन के कितने परमाणु होते है ?
उत्तर : 4
Q2 . डाल्टन ने अपनी जीविका किस रूप में शुरू की ?
उत्तर : शिक्षक के रूप में
Q3 . परमाणुओं का वह पुंज जो आयन की तरह व्यवहार करता है क्या कहलाता है ?
उत्तर : बहुपरमाणुक आयन ।
Q4 . एक अधातु का नाम जिसकी संयोजकता 1 होती है ?
उत्तर : हाइड्रोजन , क्लोरीन ।
Q5 . एक नैनो मीटर कितने मीटर के बराबर होता है ?
उत्तर : 10-9 m
Q6 . कार्बन के किस समस्थानिक को परमाणु द्रव्यमान ईकाई का मात्रक बनाया गया है ।
उत्तर : कार्बन -12
Q7 . हाइड्रोजन के अणु की परमाणुकता क्या है ?
उत्तर : द्वि - परमाणुक ।
Q8 . कार्बन का एक परमाणु अभिक्रिया के दौरान क्लोरीन के कितने परमाणुओं से बंध ( अणु ) बनयेगा ।
उत्तर : 4
Q9.18 ग्राम जल में कितना मोल होगा ?
उत्तर : 1 मोल
Q10 . एक अधातु जिसका एटॉमिक न 07 है ।
उत्तर : नाइट्रोजन
Q11. Anion ( ऋणायन ) जो 2- इलेक्ट्रान होल्ड करता है ।
उत्तर : ऑक्साइड ( O-2 )
Q12 . स्थिर अनुपात का नियम देने वाले वैज्ञानिक का नाम -
उत्तर : जे . एल . प्राउस्ट ।
Q13 . AMU का पूरा नाम
उत्तर : एटॉमिक मास यूनिट ( atomic mass unit )
Q14 . हाइड्रोजन को अपना अष्टक पूरा करने के लिए कुल कितने इलेक्ट्रान होने चाहिए ?
उत्तर : 2
Q15 . उस वैज्ञानिक का नाम जिन्होंने परमाणु सिद्धांत दिया ।
उत्तर : डाल्टन ।
Q16 . IUPAC क्या काम करता है ?
उत्तर : तत्वों के नाम एवं प्रतिक चिन्ह प्रदान करता है ।
Q17 . परमाणु त्रिज्या मापने की इकाई को क्या कहते है ?
उत्तर : नैनोमीटर ( nm ) ।
Q18 . डाल्टन के परमाणु सिद्धांत के अनुसार परमाणु की परिभाषा लिखिए ।
उत्तर : सभी द्रव्य चाहे तत्व , यौगिक या मिश्रण हो सूक्ष्म कणों से बने होते है जिन्हे परमाणु कहते है ।
Q19 . आयन क्या है ? यह कितने प्रकार का होता है ?
उत्तर : अणु या परमाणु के आवेशित कण को आयन कहते है । यह दो प्रकार का होता है । ( i ) धनायन ( ii ) ऋणायन
Q20 . आणविक द्रव्यमान से आप क्या समझते है ?
उत्तर - किसी पदार्थ का आण्विक द्रव्यमान उसके सभी संघटक परमाणुओं के द्रव्यमान का योग होता है । इस प्रकार यह अणु का वह सापेक्ष द्रव्यमान है जिसे परमाणु द्रव्यमान इकाई द्वारा व्यक्त किया जाता है ।
NCERT Solution Variousinfo
तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर पर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “NCERT Solution Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !
0 Response to "Class 9th science notes chapter 3 Atoms and molecules (परमाणु और अणु)"
Post a Comment